उत्तरप्रदेशखीरीदेशराजनीति

डिप्टी सी एम् का उतरा उड़नखटोला।

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मांगे वोट।

उत्तर प्रदेश में नगरपंचायत और नगरपालिका के चुनाव चल रहे हैं।सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं।इसी क्रम में भाजपा से निघासन नगरपंचायत प्रत्याशी बद्री प्रसाद मौर्य तथा सिंगाही नगरपंचायत प्रत्याशी उत्तम मिश्रा के समर्थन में निघासन में सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेशपाठक ने जनसभा करके वोट व सपोर्ट मांगी।
उपमुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।पुलिस की बटालियन गश्त करती तथा सुरक्षा में मुस्तैद नजर आई।निघासन सदर चौराहे से लेकर सभा स्थल तक चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।उड़नखटोले के उतरने वाले स्थल पर भी सुरक्षाबल तैनात रहा।
डिप्टी सी एम बृजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे।भारत माता की जय के उदघोष के साथ उन्होंने अपनी बात शुरू की।उन्होंने कहा हम अपने घर में आए हैं।आप सब हमारे अपने हैं।आप सब भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए तैयार हैं।सपा पर तंज करते हुए कहा कि यह गुण्डा,माफियाओं की संरक्षक पार्टी है।उन्होंने लोगों से पूछा कि गुण्डा माफिया किसकी सरकार में डरते हैं।लोगों ने जवाब दिया योगी की सरकार में।तभी दर्शक दीर्घा से आवाज आई सपा के लोग भैंसें खुलवा देते थे।उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि सपा के लोग चोर हैं।आगे कहा कि इसी लखीमपुर जिले में जीप के अंदर दस दस बंदूक रखकर गुण्डे चलते थे,परन्तु आज इनकी हिम्मत नहीं है।आज व्यक्ति लड़ाई झगड़ा करने से डरता है,क्योंकि योगीजी की सरकार है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरगलाने वालों से सावधान रहना।कुछ लोग दिन में वोट मांगने के लिए आएगें तथा कुछ लोग रात को कुण्डी खटखटाएंगे।इनसे सावधान रहना।अपनी जगह मुश्तैद रहो।आप सब जागरुक हैं।निघासन से बद्रीप्ररसाद तथा सिंगाही से उत्तम मिश्रा को जिताने का काम आप सबका और विकास हमारी सरकार करेगी।गली तथा मोहल्ले में हमारी सरकार खड़ंजा तथा नालियों का निर्माण कराएगी।कीचड़ से निजात मिलेगी।
हम आपको बताते चलें लगभग अपने दस मिनट के भाषण में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सपा पर तंज करते नजर आए।इससे लोगों ने विभिन्न प्रकार के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
संजय सिंह यादव की रिपोर्ट

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button