उत्तरप्रदेशखीरीटेक्नोलॉजी

प्रभारी निरीक्षक धौरहरा व चौकी इंचार्ज कफारा एस0आई0अभिषेक कुमार पाण्डेय ने चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर रूखसत किया

जनपद लखीमपुर खीरी थाना धौरहरा चौकी कफारा क्षेत्रांतर्गत में आज शनिवार संध्या के समय सिसैया ढखेरवा मार्ग स्थित महादेव क्रेशर पर यातायात नियमों को लेकर चेकिंग अभियान

*प्रभारी निरीक्षक धौरहरा व चौकी इंचार्ज कफारा एस0आई0अभिषेक कुमार पाण्डेय ने चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर रूखसत किया*

 

 

जनपद लखीमपुर खीरी थाना धौरहरा चौकी कफारा क्षेत्रांतर्गत में आज शनिवार संध्या के समय सिसैया ढखेरवा मार्ग स्थित महादेव क्रेशर पर यातायात नियमों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान

प्रभारी निरीक्षक धौरहरा व चौकी इंचार्ज कफारा एस0आई0अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों को पालन करने के लिए समझाया तथा विना हेलमेट वाहन चालक को हेलमेट पहनाकर रूखसत किया। तथा चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालकों के चालान भी काटे। जिसके अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक धौरहरा व चौकी इंचार्ज कफारा एस0आई0अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा जनता से अपील गई कि बिना हेलमेट, अवैध पार्किंग बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में चलने वाले, तीन सवारी का प्रयोग न करें। आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जानकारी एवं जागरूक किया गया तथा बताया गया कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें, वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।

 

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन को निर्धारित गति में चलाएं, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टंट बाइकिंग से बचें, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करें। गलत दिशा में ना चले, इस तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे। साथ ही रोड के किनारे अपने वाहन आदि न खड़ा करें एवं रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं। साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली लोडर पिकअप से यात्रा न करें, यातायात नियमों की अनदेखी, अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान का0अक्षय राणा,का0रवि गंगवार,का0संदीप मौर्य का0राहुल सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

जिला संवाददाता संपति मौर्य लखीमपुर खीरी

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button