उत्तरप्रदेशखीरीमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापार

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इन्द्र बहादुर इंटर कालेज में मनाया गया विशेष कार्यक्रम

कॉलेज के प्राचार्य आरके मौर्य ने बालिकाओं को दिया देवकन्या का खिताब।

  • ढखेरवा चौराहा खीरी।
    राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्बा स्थित इंद्र बहादुर इंटर कॉलेज व रेडिएंट पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम मैं विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
    जानकारी के मुताबिक इंटर कॉलेज में नवनियुक्त प्रधानाचार्य आरके मौर्य के कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत विद्यालय में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसके बदलाव की बयार गावों तक पहुंचने लगी है, जिसकी फीडबैक अभिभावकों और ग्रामीणों द्वारा मिलने लगी है।
    मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्राचार्य आरके मौर्य ने कॉलेज की चार छात्राओं क्रमशः शिवांगी मौर्या ढकेरवा चौराहा, श्रेया मौर्या शिवलाल पुरवा, गर्विता बरनवाल लवेदपुर,तथा सुप्रिया वर्मा ढकेरवा को देवकन्या का खिताब देते हुए तिलक चंदन लगाकर तथा गायत्री मंत्र लिखी हुई पट्टिकाएं पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ साथ हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम की समस्त कक्षाओं में चयनित प्रथम एवं द्वितीय कक्षा प्रमुख( मानीटर) को भी तिलक चंदन लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं वीना शर्मा एवं प्रियंका शुक्ला द्वारा देवकन्याओ को देवकन्या लिखी हुई नेम प्लेट लगाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात चारों देव कन्याओं द्वारा सभी चयनित कक्षा प्रमुखों को नेम प्लेट लगाकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आरके मौर्य ने सभी देवकन्याओ तथा कक्षा प्रमुखों को शपथ दिलाई तथा उनको संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चयनित चारों देव कन्याओं को अपने पद के अनुरूप आचरण करना चाहिए तथा अन्य कन्याओं को भी स्वयं की तरह बनाने का प्रयास करना चाहिए। सभी मॉनिटर अपने विद्यालय के रखरखाव,कक्षा संचालन,अनुशासन,भाषा शैली, वेशभूषा, समय पालन, पठन-पाठन, सदाचार, साफ सफाई, तथा स्वस्थ वातावरण बनाए रखने पर नजर रखेंगे। सभी मानीटर विद्यालय में सेनापति की तरह काम करेंगे, जिनका काम निपुणता के साथ कक्षा संचालन होगा। चारों देवकन्याएं सभी मॉनिटर पर अपना नियंत्रण बनाकर रखेंगी। सभी पदाधिकारी कॉलेज में घटित होने वाली किसी भी प्रकार की आवाक्षनीय घटनाओं पर नजर बना कर रखेंगे, तथा विद्यालय के वातावरण को स्वस्थ बनाए रखने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। इस अवसर पर दोनों विभागों के समस्त अध्यापक और अध्यापिका उपस्थित रहीं।

रवि अहमद तथा सुनील कुमार की खास रिपोर्ट
अखंड लाइव न्यूज़ 24×7

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button