उत्तरप्रदेशखीरीराजनीति

क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा द्वारा बाढ़ पीड़ितों को बाटी गयी राहत सामग्री

विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत मुड़ा बुजुर्ग के 9 मंजरे शंकरी गौढ़ी ,कामता नगर,सोतिया,श्रीरामपुरवा, महाराज नगर,निषाद नगर, प्रतापगढ़,बबुरी,आदि जो बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित थे। जिनका निकलना भी बाधित था। उसी को ध्यान में रखते हुए आज वही क्षेत्रीय विधायक की अगवाई में बाढ़ राहत सामग्री बाटी गई इस

क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा द्वारा बाढ़ पीड़ितों को बाटी गयी राहत सामग्री

 

*निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट*

 

*निघासन खीरी*

विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत मुड़ा बुजुर्ग के 9 मंजरे शंकरी गौढ़ी ,कामता नगर,सोतिया,श्रीरामपुरवा, महाराज नगर,निषाद नगर, प्रतापगढ़,बबुरी,आदि जो बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित थे। जिनका निकलना भी बाधित था। उसी को ध्यान में रखते हुए आज वही क्षेत्रीय विधायक की अगवाई में बाढ़ राहत सामग्री बाटी गई इस दौरान 700 परिवारों को राहत सामग्री दी गयी ये सामग्री ग्रामीण को खण्ड विकास अधिकारी जयेश कुमार तहसीलदार भीमचन्द की उपस्थिति में दी गयी राहत सामग्री मिलते ही बाढ़ पीड़ितों के चेहरे खिलखिला उठे और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा इसकी हमको सख्त जरूरत थी और हम लोग अपने बच्चों को यह राशन कुछ दिन तक अच्छे खिला सकेंगे जिससे हमारा परिवार भूखे मरने से बच जाएगा। वही क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा ने कहा कि प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद करेंगे आप लोगों की फसलों का मुआवजा भी जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गांव में जाकर छिड़काव दवा सभी की जांच पूर्ण रूप से कराई जाए जिससे कोई भी बीमारी फैलने ना पाए और वही कहा आप लोगों के जो भी नुकसान बाढ़ से हुए है। उन नुकसानों को सरकार हर प्रकार से भरपाई करने के लिए तात्पर्य है। साथ ही अब आप मेरा निवेदन यह है। कि अपने बच्चों को बाढ़ के पानी ज्यादा नहाने न दे उनका ध्यान रखें और जब भी गांव से बाहर जाएं तो नाव पर पांच लोगों से ज्यादा बैठकर सफर न करें आप लोगो से बस हमारी यही अपील है। इस दौरान मौजूद रहे नायब तहसीलदार , ग्राम पंचायत अधिकारी उपदेश वर्मा,कानूनगो,लेखपाल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार,सौरभ शुक्ला,सर्वेश कुमार,रामाशीष आदि ग्रामीण।

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button