उत्तरप्रदेशखीरीदेश

समिति फाउंडेशन व श्री रसिक मोहन की 13 वीं पुण्यतिथि व तृतीय स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया

जिला लखीमपुर खीरी के बहुचर्चित विद्वान अधिवक्ता श्री रसिक मोहन शुक्ला की 13वीं पुण्यतिथि पर श्री शुक्ला के चित्र पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई , उन्हीं के नाम से प्रचलित समिति फाउंडेशन उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड नाम से जनपद भर में व जनपद से

समिति फाउंडेशन व श्री रसिक मोहन की 13 वीं पुण्यतिथि व तृतीय स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया
जिला लखीमपुर खीरी के बहुचर्चित विद्वान अधिवक्ता श्री रसिक मोहन शुक्ला की 13वीं पुण्यतिथि पर श्री शुक्ला के चित्र पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई , उन्हीं के नाम से प्रचलित समिति फाउंडेशन उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड नाम से जनपद भर में व जनपद से बाहर भी प्रचलित है श्री रसिक मोहन कल्याण सेवा समिति फाउंडेशन ने अपना नाम सामाजिक कार्यों को करते हुए समाज में अपना नाम स्थापित कर लिया है ये फाऊंडेशन जिस व्यक्ति महापुरुषों के नाम से है वह अपने जमाने में वकालत क्षेत्र में बहुत तेज व जिले के अफसर इनको टाफी, इलाइची के नाम से भी पहचानते थे। इन्हीं टाफी इलाइची की लोकप्रियता से श्री शुक्ला माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह के संपर्क में आए और जब भाजपा की सरकार से उन्होंने इस्तीफा दिया ,और वह स्वयं की पार्टी जनक्रांति पार्टी बनाई उसमें श्री शुक्ला को जिले के गठन की जिम्मेदारी सौंपी, निघासन का विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया और साथ ही साथ उनको अपनी पार्टी से विधानसभा 138 निघासन 2011 में चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया। इसी अंदाज से अपना नाम गौरवान्वित किया था। और 30 जून 2011 दिन गुरुवार को सड़क हादसे में इनका स्वर्गवास हो गया। यह समाजसेवी लोगों की जुबान पर आज भी जिंदा है। श्री शुक्ल का अंदाज अधिवक्ताओं में सबसे अलग था अधिवक्ता श्री रसिक मोहन की 13 वी पुण्यतिथि व तृतीय संस्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। इस फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ला , सचिव आदर्श मोहन प्रभात , दिनेश कुमार, अन्नू लाल, दिनेश सिंह ,मुनेश पांडे एडवोकेट, रामदत्त यादव अवनेश कुमार, आनंद पांडे, जसवंत यादव, रूपेश अवस्थी, शिवम शुक्ल,शोभित अवस्थी, डालचंद लोधी ,बृजमोहन लोधी, रामू लोधी,बालमुकुंद शुक्ला एडवोकेट, शुभ्रांशु, कल्पना शुक्ला, रचना,चित्रांशु मोहन इत्यादि तमाम दूर दराज क्षेत्र के गणमान्य लोग आए व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और श्री शुक्ल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और फाउंडेशन को नई ऊर्जा देने संकल्प लिया। फाउंडेशन अध्यक्ष ने दूर दराज से आए व्यक्तियों का आभार प्रकट किया और उन्हें ऊर्जावान होने का मूल मंत्र का उद्घोष भी कराया । और कहा यदि आप सत्य मार्ग पर निकले हैं तो निश्चित है विजय होगी।तथा नए कार्य योजना एवं जिले की नई कार्य समिति का गठन पर विस्तार से चर्चा की गई।


 

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button