उत्तरप्रदेशखीरीदेश

पलिया क्षेत्र की जनता ने भरी हुंकार जल्द हो बाढ़ का स्थाई समाधान नहीं तो पूरे पलिया क्षेत्र का होगा चक्का जाम

समाजसेवी रवि गुप्ता ने पलिया क्षेत्र को बाढ़ की तबाही से बचाने के लिए पलिया क्षेत्र की सभी प्रमुख संस्थाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया! पलिया के गोल्डन पैलेस में! जिसमें संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए! और सभी संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारियों ने बाढ़ की मार झेल रहे पलिया क्षेत्र

*लखीमपुर खीरी*

 

पलिया क्षेत्र की जनता ने भरी हुंकार जल्द हो बाढ़ का स्थाई समाधान नहीं तो पूरे पलिया क्षेत्र का होगा चक्का जाम

 

रिपोर्ट सूरज केंवट लखीमपुर खीरी

समाजसेवी रवि गुप्ता ने पलिया क्षेत्र को बाढ़ की तबाही से बचाने के लिए पलिया क्षेत्र की सभी प्रमुख संस्थाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया! पलिया के गोल्डन पैलेस में! जिसमें संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए! और सभी संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारियों ने बाढ़ की मार झेल रहे पलिया क्षेत्र को कैसे बचाया जाए इस पर अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे! शारदा नदी की डिशिल्टिंग, शारदा नदी के दोनों तरफ बांध बनाने, एवं सुहेली व शारदा बैराज के फाटक खोले जाने एवं क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों को पूरी तरीके से पुलिया समेत बनाकर चालू करने की मांग पारित हुई! प्रमुख मांगों को ना माने जाने के उपरांत संपूर्ण पलिया क्षेत्र चक्का जाम एवं बंदी व जन आंदोलन के लिए पलिया क्षेत्र की जनता ,व्यापारियों एवं किसानों को साथ लेकर एक बैनर के तले *(पलिया क्षेत्र बचाओ अभियान)* जिसमें समस्त पलिया क्षेत्र निवासी एक साथ जोरदार तरीके से पलिया क्षेत्र को बाढ़ की मार से बचाने के लिए कार्य करेंगे! प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों का एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री जी से मिलकर उन्हें क्षेत्र की पूरी समस्याओं से अवगत कराएगा! संस्थानों में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल मिश्रा गुटके नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप मिश्रा महामंत्री संदीप बंसल, पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीश द्विवेदी , व्यापार मंडल कंछल गुट के तहसील अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बस यूनियन के सचिव बॉबी भैया, ट्रक यूनियन अध्यक्ष सुनील चटवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष गगन मिश्रा, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा पलिया के हरपाल सिंह हरवंदर सिंह बलवीर सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के राजकुमार राठौर सक्षम शुक्ला सत्येंद्र मिश्रा, डॉक्टर एसोसिएशन के डॉक्टर ए के अवस्थी, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी पांडे महामंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, पालियाड समिति के संस्थापक दर्शन हिंदुस्तानी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष जसवीर फ्लोरा, समाजसेविका श्रीमती तनुजा सिंह, संजय गुप्ता ,मेहर चंद अरोड़ा, राम प्रकाश भास्कर, कमलनाथ, रितेश अग्रवाल ,चांद कुमार जैन, उमेश गुप्ता,विपिन गुप्ता ,इंद्रजीत सिंह गिल , जितेंद्र सिंह गोल्डन, अमन गुप्ता, उमेश पांडे, अनिल जलालाबादी, मोहित गर्ग, विक्की चंदेल ,अंकित अग्रवाल, नीरज गोयल,समेत तमाम लोग मौजूद रहे! संस्थाओं की निर्णायक बैठक जल्द होगी!

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button