उत्तरप्रदेशखीरीमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापार

जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम बैरिया में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन।

मौजूद रहे काफी मात्रा में कार्यकर्ता।

गजिया पुर खीरी/ ब्यूरो कार्यालय

13 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम बैरिया में कोठार धाम में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें गांव के सम्मानित कार्यकर्ता तथा साधु-संत व खंड रमिया बेहड के खंड कार्यवाह श्रीमान दिनेश कुमार शर्मा जी तथा खंड प्रचारक श्रीमान आदर्श जी तथा ग्राम बैरिया के शाखा कार्यवाह मुख्य शिक्षक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे खंड सह बौद्धिक प्रमुख श्री राहुल जी ने कहा कि जहां हिंदू घटा वहां देश बटा तथा समरसता भोज की व्याख्या करते हुए बताया कि हम सब एक साथ रहें।उन्होंने एक राष्ट्र के सूत्र में सर्वे भवंतु सुखिना की परिकल्पना का संदेश दिया और बिना भेदभाव रहने का आग्रह किया
जहां पर पांडव प्रवास किए ऐसी अंतर वेद की पावन धरती पर युवाओं में जोश भरते हुए कहा अगर राष्ट्र सेवा की जरूरत पड़ेगी वहां में संपूर्ण जीवन निछावर कर दूंगा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए बताया हमें आज स्वामी जी जैसे युवाओं की आवश्यकता है जिन्होंने भारत को अन्य दुनिया में रखा, साथ-ही उन्होंने श्वेत रंग में जैसे काला तिल पडकर सौंदर्य की शोभा को बढ़ाता है वैसे ही हमें बगैर भेद भाव किए राष्ट्र के सौंदर्य को परम वैभव की ओर ले जाना है। कार्यक्रम में उपस्थित इंजीनियर रंजीत सिंह एवं विमल सिंह डॉ श्याम किशोर पांडे जी राम सागर अवस्थी जी सूर्या फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष सुशील मौर्य जी सरपतहा ग्राम पंचायत सहायक विजय मौर्य जी उपस्थित रहे।
साभार
आरके मौर्य
प्रसार संपादक उप्र

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button