उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी

कस्बा निघासन स्थित राज ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का सफल अनावरण

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद खीरी की एसओजी / स्वाट टीम एवं थाना निघासन, थाना पढुवा पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार; भारी मात्रा में पीली-सफेद धातु के आभूषण (कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये), 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकल एवं 01 अदद मारूति वैन बरामद* श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन के निर्देशन में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद खीरी की एसओजी / स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष निघासन, थानाध्यक्ष पढुवा द्वारा दिनांक 07.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर कस्बा

लखीमपुर

 

08.11.2023

कस्बा निघासन स्थित राज ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का सफल अनावरण

 

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद खीरी की एसओजी / स्वाट टीम एवं थाना निघासन, थाना पढुवा पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार; भारी मात्रा में पीली-सफेद धातु के आभूषण (कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये), 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकल एवं 01 अदद मारूति वैन बरामद*

 

एसपी गणेश प्रसाद साहा लखीमपुर खीरी निघासन कस्बा में हुई चोरी का सफल अनावरण

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन के निर्देशन में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद खीरी की एसओजी / स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष निघासन, थानाध्यक्ष पढुवा द्वारा दिनांक 07.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर कस्बा धौरहरा की तरफ रेकी के इरादे से जा रहे अभियुक्तगण के मोबाइल नंबरों की लोकेशन पलिया से निघासन की पायी गई एवं कस्बा रकेहटी से आगे टाण्डा त्रिकोलिया मोड़ से 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर चोरी का माल ले जा रहे शेष 02 नफर अभियुक्त को शाहजाहाँपुर सीतापुर नेशनल हाइवे पर मैगलगंज बाइपास के निकट माल सहित गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25,000 का नकद पुरस्कार व टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति प्रत्र दिया जायेगा एवं घटना का सफल अनावरण करने वाली सभी टीम को व्यापार मंडल के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

 

*उल्लेखनीय-* दिनांक 18/19.10.2023 की रात्रि को कस्बा निघासन में राज ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना कारित की गई जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना निघासन पर मु0अ0सं0 604/23 धारा 457/380/411/413 भा0दं0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद खीरी की एसओजी / स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष निघासन, थानाध्यक्ष पढुवा द्वारा लोकल इन्टेलीजेंस, सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की घटना में संलिप्तता पायी गई। दिनांक 07.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर कस्बा धौरहरा की तरफ रेकी के इरादे से जा रहे अभियुक्तगण के मोबाइल नंबरों की लोकेशन पलिया से निघासन की पायी गई एवं कस्बा रकेहटी से आगे टाण्डा त्रिकोलिया मोड़ से अभियुक्तगण 1. मनोहर उर्फ नन्हु पुत्र तिन्कु 2.भोला पुत्र बाबू निवासीगण ग्राम ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल (रजि0नं0 UP 27AS 7147) से जा रहे थे। अभियुक्त भोला उपरोक्त की जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि निघासन में जो चोरी हुयी थी । यह चोरी हम लोगों ने की थी तथा चोरी का माल हमारे साथी उचौलिया के रास्ते लखनऊ बेचने के लिए जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्तों को साथ लेकर मैगलगंज बाईपास के पास अभियुक्तगण 3. कुंजा उर्फ वेदप्रकाश पुत्र हनमंत सिंह 4. अमित पुत्र महेश बाल्मीकि निवासीगण ग्राम भटपुर मिश्र थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है। जहाँ मौके पर भारी मात्रा में पीली व सफेद धातु के आभूषण, 01 अदद मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेन्डर रजि0 नं0 UP 27AJ1345) व 01 अदद मारूति वेन (रजि0 नंबर UP 27AP7553) की बरामदगी हुई है। वाहनों को सीज किया गया। चारों अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। घटना में सम्मलित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-*

1.मनोहर उर्फ नन्हु पुत्र तिन्कु निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर

2.भोला पुत्र बाबू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर

3. कुंजा उर्फ वेदप्रकाश पुत्र हनमंत सिंह निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर

4. अमित पुत्र महेश बाल्मीकि निवासी ग्राम भटपुर मिश्र थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर

 

*बरामदगी विवरण-*

03 अदद प्लास्टिक के डिब्बे मे 3770 अदद बिछिया कुल वजन 9.150 kg, 03 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 416 जोडी पायल कुल वजन करीब 26.430 kg, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 29 डॉलर व 134 सिक्के सफेद धातु कुल वजन करीब 1.708 kg, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 09 नेकलेस सफेद धातु कुल वजन करीब 790 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे 14 चोरी सफेद धातु कुल वजन करीब 01 kg 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे 24 चोटी फूल सफेद धातु कुल वजन करीब 612 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 17 करधनी सफेद धातु कुल वजन करीब 376 gm 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 03 करधनी , 02 जेवरी , 01 तौंफ , 01 हसली सफेद धातु कुल वजन करीब 1.517 kg, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 900 अंगुठी सफेद धातु कुल वजन करीब 2.161 kg, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 75 सुपारी सफेद धातु कुल वजन करीब 231 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 28 चोकोर ताबैज , 126 गोल ताबिज सफेद धातु कुल वजन करीब 306 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 13 चम्मच , 12 सुब –लाव सफेद धातु कुल वजन करीब 164 gm , 01 प्लास्टिक के डिब्बे में 85 जोडे कुन्डल सफेद धातु कुल वजन करीब 335 gm , 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 129 जोडी कडा सफेद धातु कुल वजन करीब 1.975 kg , 01 अदद प्लास्टिक में 567 पैडेट सफेद धातु कुल वजन करीब 645 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 16 गिलास सफेद धातु कुल वजन करीब 726 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 19 प्लेट सफेद धातु कुल वजन करीब 1.187 kg, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 20 कटोरी सफेद धातु कुल वजन करीब 510 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 07 नारियल गोला सफेद धातु कुल वजन करीब 268 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 05 लोटा सफेद धातु कुल वजन करीब 609 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 02 जोडी चप्पल सफेद धातु कुल वजन करीब 482 gm, 01 अदद प्लास्टिक में डिब्बे 32 जोडी हथ फूल सफेद धातु कुल वजन करीब 2.197 kg, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 10 हार, 62 चैन कुल वजन करीब 1.887 kg ,01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 11 बोडा, 8 व्रसलैट सफेद धातु कुल वजन करीब 722 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 04 मछली , 26 सांप ,121 त्रिशुल, 4 छतर, 02 कहुआ तथा कुछ सफेद धातु की कतरन कुल वजन करीब 814 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 08 सिन्दुर दानी, 01 तुलसी, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 09 वाले , 5 जोडी झुमकी , 02 जोडी रिंग सफेद धातु कुल वजन करीब 240 gm बरामदशुदा कुल सफेद धातु पुर्ण का वजन 2.648 kg जो 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 26 जोडी पायल, 02 जोडी करघनी , 01 चैन , 01 मंगलशुत्र, 01 चिमटी । कुल नई व पुरानी सफेद धातु का वजन करीब 65.291 kg, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में एक लाल पर्स में 05 अदद हार पीली धातु कुल वजन करीब 71.5 gm, 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में एक लाल पर्स में 02 माला , 02 जोडी कुन्डल ,03 अंगुठी लेडीज, 01 अंगुठी जैन्डस, 02 जोडी बाला, 16 अदद बाली , 276 अदद फूल सभी पीली धातु कुल वजन करीब 82.00 gm बरामदशुदा कुल पीली धातु का वजन करीब 153.5 gm.

 

*आपराधिक गतिविधि-*

अन्तर्राज्यीय गिरोह है इस गिरोह द्वारा अन्य प्रान्तों में घटना किये जाने की बात सामने आयी है। एजेन्सियो से इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

 

*आपराधिक इतिहास भोला पुत्र बाबू उपरोक्त-*

1.मु0अ0सं0 890/12 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बिलसांडा जनपद पीलीभीत

2.मु0अ0सं0 604/23 धारा 457/380/411/413 भादवि थाना निघासन जनपद खीरी

3.मु0अ0सं0 634/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना निघासन जनपद खीरी

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*

 

*सर्विलांस टीम आई0जी0 रेंज लखनऊ-01*

1. उ0नि0 अवधेश प्रताप सिंह

2. उ0नि0 इफ़लाक अहमद खान

3. हे0का0 सुदीप कटियार

4. हे0का0 वारीस पाण्डेय

5. का0 अजीत सिंह

 

*एसओजी टीम / स्वाट टीम जनपद खीरी-02*

1. उ0नि0 श्री शिवकुमार यादव

2. का0 श्रीओम मिश्रा

3. का0 ललित कुमार

4. का0 विक्रान्त चौधरी

 

*टीम-03*

1.थानाध्यक्ष श्रद्धा सिंह थाना निघासन

2.व0उ0नि0 राममिलन यादव थाना निघासन

3.उ0नि0 आशीष सहरावत थाना निघासन

4.हे0का0 लवकुश यादव निघासन

5.का0 दिनेश कुमार थाना निघासन

6.का0 राहुल कुमार थाना निघासन

7.का0 प्रभात कुमार थाना निघासन

 

*टीम-04*

1. थानाध्यक्ष हनुमन्त लाल तिवारी थाना पढुआ

2. व0उ0नि0 राहुल सिंह थाना पढुआ

3. हे0का0 अतीश कुमार यादव थाना पढुवा

4. हे0का0 मो0 अली थाना पढुवा

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button